New Delhi: राजस्थान ने आखिरी बॉल पर दी मात, मायूस कोलकाता के कप्तान ने कहा, अच्छा हुआ हम आज हार गए

New Delhi: राजस्थान ने आखिरी बॉल पर दी मात, मायूस कोलकाता के कप्तान ने कहा, अच्छा हुआ हम आज हार गए

राजस्थान रॉयल्स ने अपना टॉप फॉर्म जारी रखते हुए टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने सुनील नरेन की तूफानी सेंचुरी के दम पर 6 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया. राजस्थान की टीम ने खराब शुरुआत के बाद ओपनर जोस बटलर की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. मैच के बाद मायूस कोलकाता के कप्तान श्रेयस ने कहा अच्छा हुआ हम यह मैच आज हार गए.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी थी. ओपनिंग करने उतरे सुनील नरेन ने आतिशी पारी खेलते हुए आईपीएल करियर का पहला शतक ठोका. टीम ने 6 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. यशस्वी जायसवाल संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर रन बनाने में नाकाम रहे. आखिर तक डटे रहे जोस बटलर ने शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.

मैच खत्म होने के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने निराशा जताई और कहा मैच कब हमारे हाथ से निकल गया समझ नहीं आया. यह मैच बेहद कमाल का है और बड़ी तेजी से बदल जाता है. लेकिन यह हमारे लिए अच्छा है कि आज का यह मैच हम हार गए. इससे हमें आगे के मुकाबलों में सीख लेकर उतरने में मदद मिलेगी. आगे मुकाबले और ज्यादा मुश्किल हो जाएंगे तो आज की हार एक तरह से अच्छी रही.

Leave a Reply

Required fields are marked *